Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो दिवसीय अलविदा डायबिटीज सेमिनार का हुआ शुभारम्भ

दो दिवसीय अलविदा डायबिटीज सेमिनार का हुआ शुभारम्भ

मधुमेह के बचाव के लिए चिंता नहीं बल्कि जागरूक होने की जरूरत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय अलविदा डायबिटीज निःशुल्क शिविर का शुभारम्भ का अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
शनिवार को शिविर में अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे मुख्य वक्ता डॉक्टर श्रीमंत कुमार साहू ने डायबिटीज के कारण और बचाव के लिए बहुत ही सरल और सटीक उपाय बताते हुए सारगर्भित टिप्स दिए। डॉ साहू ने संगीत की सुमधुर संगीत के साथ व्यायाम भी कराया। डॉ साहू ने मधुमेह के बचाव के लिए जीवनशैली में सुधार लाने के लिए विशेष जोर दिया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर उनके द्वारा बताए गए उपायों को ईमानदारी से पालन किया जाए तो मधुमेह का शत-प्रतिशत प्रतिशत नियंत्रण पाना संभव है। राज योग मेडिटेशन के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं देश-विदेश में मधुमेह के बचाव के लिए और मधुमेह के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए 300 से अधिक शिविर लगा चुके। डॉ श्रीमंत कुमार साहू ने कहा कि वर्तमान दौर में मधुमेह बीमारी से भारत मे 10 लाख हर वर्ष लोग मरते है। 40 हजार करोड़ लोग संसार मे इस रोग से पीड़ित हैं। हर वर्ष बढ़ोतरी हो रही है। अक्सर 40 वर्ष से 60 वर्ष की उम्र में ये रोग अक्सर लगता है लेकिन आज कल बच्चो में भी यह बीमारी देखने को मिल रही है। इसका मुख्य कारण हमारी जीवनशैली खान पान ओर तनाव है। तनाव से भी मधुमेह होता है और इससे से शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों पर दुष्प्रभाव प्रभाव पड़ता है। हार्ट अटैक, किडनी फेल, आंखों की बीमारी व कई अनेक बीमारियां जन्म लेती हैं। इसलिए मधुमेह बीमारी शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवम आर्थिक पतन का कारण बनती है। मधुमेह से 80 प्रतिशत दिल के रोग, 60 प्रतिशत आंखों पर, 50 प्रतिशत किडनी और 50 प्रतिशत त्वचा व हड्डी के रोग पनपते हैं। हैरत की बात है इस रोग से हर 20 सेंकड में एक पांव कटता है। इसको रोकने के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। सही दवाई नियमित चेकअप ओर सैर, तनावमुक्त जीवनशैल, खुशी, आनंद और अध्यात्मिक मेडिटेशन द्वारा बीमारी से निजात पाया जा सकता है। मधुमेह शिविर महापौर नूतन राठौर, विधायक डा. मुकेश वर्मा, एमएलसी दिलीप यादव, नानक चंद्र अग्रवाल, जीके. अग्रवाल, सीएमओ एसके दीक्षित, जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, प्रमुख उद्योगपति देवी चरन अग्रवाल, पी.के. जिंदल, डॉ प्रभास्कर राय, आरपी सिंह, डॉ उमाशंकर गुप्ता, राकेश गोयल सी.ए., डॉ धीरेन्द्र राठौर, पवन अग्रवाल सी.ए., शैलेंद्र शैली, रविन्द्र तिवारी, राजनारायण मुन्ना, उमाकांत पचैरी, ए.के. मित्तल, ओमप्रकाश शर्मा, रवि शर्मा, राष्ट्रदीप, चंद्रप्रकाश शर्मा, जी.के. शर्मा, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, कल्पना राजौरिया, शंकर गुप्ता, वर्तिका जैन, डॉ पूनम बंसल आदि भाई-बहने उपस्थित थे।