Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 30 जनवरी को बिजनौर से “गंगा यात्रा” कानपुर  में प्रवेश करेंगी

30 जनवरी को बिजनौर से “गंगा यात्रा” कानपुर  में प्रवेश करेंगी

कानपुर नगर,  जन सामना ब्यूरो। 30 जनवरी को बिजनौर से “गंगा यात्रा” कानपुर  में प्रवेश करेंगी जिसका स्वागत बिल्हौर बॉडर हसौली गांव  में  मानव  संखला  करेंगी।  “गंगा यात्रा” का अलग अलग गांवों में भव्य स्वागत भी किया जायेगा। यह गंगा यात्रा गंगा नदी के किनारे बसे गांवों से होते हुए बिठूर पहुचेगी, बिठूर के पत्थर घाट  पर गंगा आरती करने के बाद एक  जन सभा को भी सम्बोधित करेगी, जिसमें अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे, इस कार्यक्रम में माँ गंगा को स्वच्छ, निर्मल बनाने के सम्बन्ध में  बहुत से जागरूकता कार्यक्रम  आयोजित होंगे। यह यात्रा बिठूर में ही रात्रि विश्राम करने के तत्पश्चात अगले दिन 31 जनवरी 2020 को “गंगा यात्रा”  गंगा बैराजके लिए प्रस्थान करेंगी, जहां गंगा बैराज में भी एक भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा।

इस गंगा यात्रा में एक दूसरी गंगा यात्रा जो बलिया से चल कर कानपुर पहुंचेगी वह भी सम्लित होगी। जिसका स्वागत सरसौल में होगा। यह यात्रा  भी  30 जनवरी  को बिठूर पहुचेगी और गंगा आरती में सम्लित होगी। “गंगा यात्रा” का मुख्य कार्यक्रम कानपुर में ही होना है इसलिए समस्त कार्यक्रमों  की तैयारियों को समय से पूर्ण  कराने के लिए आज जिलाधिकारी डॉ 0 ब्रह्म देव राम तिवारी  ने बिल्हौर ,बिठूर नानाराव पार्क तथा बिठूर के पत्थर घाट का निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि मां गंगा को स्वच्छ , निर्मल बनाने तथा जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह यात्रा चल रही है। कानपुर नगर वासियों के लिए  सौभाग्य की बात है कि यह “गंगा यात्रा” कानपुर में पहुंच रही है। निरीक्षण के दौरान विधायक भगवती प्रसाद सागर, डीआईजी अनन्त देव, मुख्य  विकास अधिकारी, सुनील कुमार, ज्वॉइन मजिस्ट्रेट आई0ए0एस0 साई तेजा, ज्वॉइन मजिस्ट्रेट आई 0ए0एस0 उप जिलाधिकारी बिल्हौर वी0एस0, उप जिलाधिकारी सदर/सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।