चन्दौलीः दीप नारायण यादव। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने नौगढ़ तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस समाप्त होने के तत्पश्चात बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जागरूकता के लिये हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित अभियान के संबंध में उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस अभियान को ग्राम पंचायत से लेकर विकास खंड, तहसील स्तर पर जागरूकता संबंधित कार्यक्रम संचालित किए जाएं।
उन्होंने अभियान के अंतर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संबंध में शपथ का भी उल्लेख करने के निर्देश दिए। हस्ताक्षर अभियान के कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ०अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्यचिकित्साधिकारी आरके मिश्रा, जिला विकास अधिकारी पीके शुक्ला, उप जिलाधिकारी संजीव कुमार, तहसीलदार आनंद कुमार, परियोजना अधिकारी सुशील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दूबे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एसपी पांडेय, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ जगत कनौजिया, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके सिंह,डीपीओ नीलम मेहता, सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए।