Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सी एम योगी ने सभी जिलाध्यक्षो से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग की

सी एम योगी ने सभी जिलाध्यक्षो से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग की

कानपुर, अर्पण कश्यप। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्षों से संवाद किया और कोरोना संकट से कैसे लड़ना होगा इन बातों की चर्चा की साथ ही भाजपा कानपुर महानगर दक्षिण की जिलाध्यक्ष डॉ0 वीना आर्या पटेल को अपने सवाल करने को कहा डॉ आर्या ने सवाल किया कि जैसा कि निर्देश हैं कि कार्यकर्ताओं द्वारा कम से कम 5 लोगों के भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करना है तो बंदी के सख्त आदेशों के बीच यह कार्य कैसे किया जाये ,इस मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासनए जिलाधिकारी आदि के माध्यम से ही जरूरत बन्दों को भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाना होगा ।सोशल का पालन डिस्टेंसिंग सख्ती से होना चाहिये ।अमित मिश्रा जिला संयोजक आई टी विभाग भाजपा दक्षिण ने तकनीकी व्यवस्था मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिये की थी ।
आज गौशाला में नानक साईं गुरुद्वारा साहिब में स्थापित मोदी रसोई से भोजन तैयार करके विधायक महेश त्रिवेदी ,डॉ वीना आर्या ,एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नटवन टोला ,गोबर्धन पुरवा, लिधौरा बारादेवी,वाई ब्लॉक कच्ची बस्ती डाकघर के पास आदि सेवाबस्ती में वितरित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या ने बताया कि उन्होंने आज स्वंय सभी मोदी रसोइयों में जाकर भोजन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिये उचित सलाह इस कार्य मे लगे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को दी ।खासकर बचाव के सभी जरूरी साधनों के उपयोग करने के लिए निर्देश दिये । प्रमुख रूप से संजय कटियार , अखिलेश अवस्थी, महेंद्र सिंह चौहान, अंबरीश जयसवाल, शिवम त्रिवेदी आदि रहे।