कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्र्तगत पात्र पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को दैवीय आपदा हेतु आर्थिक सहायता योजना के अन्तर्गत 1000/- प्रति श्रमिक की दर से तत्काल सहायता दिया जाना प्रस्तावित है । जिसके अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात मे लगभग 56000 (छप्पन हजार) श्रमिकों को लाभान्वित किया जाना है किन्तु आधे से अधिक श्रमिंकों के बैंक खाते उपलब्ध नही है ऐसी स्थिति मे इतनी बडी संख्या मे श्रमिकों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उनके बैक विवरण प्राप्त करना अत्यन्त ही कठिन कार्य है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने बताया कि जनपद कानपुर देहात के ऐसे निर्माण श्रमिक जिनका अंशदान (नवीनीकरंण) अद्यतन है वह अपना पंजीयन कार्ड बैक पासबुक आई0एफ0एस0सी0 कोड खाता संख्या शाखा का नाम आदि विवरण निम्न मोबाईल न0 (9984361936, 9838800287, 7310298487) एवं ईमेल आई डी leo.knpdehat@gmail.com पर उपलब्ध कराए तकि उनके खाते मे दैवीय आपदा हेतु आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत रू 1000/-प्रति श्रमिक की दर से तत्काल सहायता की धनराशि आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से भेजी जा सके ।