Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों से लॉकडाउन का लिया फीडबैक

डीएम ने धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों से लॉकडाउन का लिया फीडबैक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनपद के विभिन्न धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ बैठक कर कोरोना के सम्बंध में लागू किए गए लॉकडाउन को सफल बनाने मे प्रशासन को और अधिक सहयोग सुनिश्चित करने के सम्बंध में वार्ता की।
वार्ता के दौरान सभी धर्माचार्यो एवं संभ्रांत व्यक्तियों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सजग रहने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। उन्होंने प्रशासन एवं पुलिस द्वारा किये गए प्रयासों की भी सराहना करते हुये हर सम्भव सहयोग देने के लिये आश्वस्त किया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि बुजुर्ग व्यक्तियों को अधिक खतरा है क्योंकि उनकी इम्युनिटी कम होती है,इसलिये वह अधिक सावधान रहे और घर  में ही रुके। जिलाधिकारी ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का फीडबैक भी लिया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा  एएसपी अनूप कुमार आदि संभ्रांत नागरिक व धर्मगुरु उपस्थित रहे।