Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टिमटिमाते दीयों से जगमगा उठा बिल्हौर

टिमटिमाते दीयों से जगमगा उठा बिल्हौर

बिल्हौर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरा बिल्हौर जिस दियों की रोशनी से जगमगा उठा। यह नजारा अद्भुत और अलौकिक था।
रविवार की रात एक अनोखी रात थी। ना दीपावली और ना रामनवमी जैसा कोई त्यौहार, मगर पूरा कस्बा दीपों से जगमगाया रहा था। ऐसा लग रहा था मानो असंख्य सितारे जमीन पर बिखर गए हो। हर मोहल्ले, गली, कोने, छत और बालकनी में दीपक टिमटिमा रहे थे। जिसके पास दीपक नहीं था, वह मोमबत्ती लेकर खड़ा था। हजारों लाखों मोबाइल भी अपनी रोशनी से अंधेरे को चुनौती दे रहे थे। टिमटिमाते दिए जानलेवा वायरस के खिलाफ जंग जीतने की उम्मीद को रोशन कर रहे थे। बिल्हौर से लगे गांव भी रोशनी से जगमगा रहे थे। गरीबों की झोपड़ी भी दियो की रोशनी से जगमग थीं। कोरोना के खिलाफ रोशनी का यह आलम हर ओर देखने को मिला। सरिगवां गांव के लोगों ने धार्मिक रीति-रिवाज से पूजन भी किया। किसी ने महामृत्युंजय मंत्र का जप किया तो किसी के हाथ दुआ के लिए उठे। कहीं शंख बजा तो कहीं घंटे-घड़ियाल भी गूंजे। यही नहीं बीच-बीच में आतिशबाजी सन्नाटा तोड़ती रही। महामारी की कालिमा के खिलाफ रोशनी की इस खामोश तकरीर ने लोगों को आनंदित कर दिया। मानो इस लड़ाई में सब एक दूजे के साथ खड़े हैं। कक्षा दो के छात्र ईशान बाजपेई अपनी छत पर काफी देर पहले से दीप सजा रहे थे। साठ वर्षीय पुजारी सोमनाथ बाजपेई मंदिर में बैठकर महामृत्युंजय का जप करते दिखाई दिए। उन्होंने कहा मोदी जी असल में लोगों के हृदय पर राज करते हैं। कोरोना के खिलाफ पूरा विश्व लड़ाई लड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं, इसलिए उनके आवाहन पर हम सबने दीपक जलाकर एकता का संदेश दिया है।