घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम राहा मोड़ के नजदीक रेवना से घाटमपुर तहसील कार्यालय आ रहा तहसील मित्र व उसका पारिवारिक भाई मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। हैलट अस्पताल कानपुर ले जाते समय रास्ते में दोनों की मौत हो गई। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम रेवना निवासी कोटेदार असलम शाह का पुत्र मोहम्मद आरिफ उर्फ राजू 32 वर्ष एलएलबी अंतिम वर्ष का छात्र था। तथा सिविल कोर्ट कैम्पस में जूनियर शिप कर रहा था। जिसे करो ना वायरस महामारी के चलते स्थानीय प्रशासन द्वारा समस्त ग्राम वासियों की सहायता व आम नागरिकों को जागरूक करने व ग्रामीणों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने तहसील मित्र बनाया था। रविवार सुबह करीब 8:30 बजे मोहम्मद आरिफ अपने पारिवारिक भाई गुलवेज(22) पुत्र रईस के साथ मोटरसाइकिल से घाटमपुर तहसील आ रहा था। मूसानगर रोड स्थित राहा मोड़ और खालसा होटल के नजदीक पीछे से लहसुन लादकर आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने आरिफ की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम के चेंबर में फंसी बाइक लगभग 200 मीटर तक रगड़ती चली गई,ट्रक के चेम्बर के नीचे फसी बाइक की टंकी फटने से ट्रक के केबिन में आग लग गई। वही बाइक से उछलकर दूर गिरे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरो ने 108 पर काफी प्रयास किया, एंबुलेंस ना मिलने पर राहगीर दोनों को विक्रम में लादकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाए जहां से दोनों को हैलट कानपुर रेफर कर दिया गया। हैलट ले जाते समय दोनों की रास्ते में मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों का परीक्षण कराने के बाद घरवालों को शव सौंप दिये। जिनका पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक गुलवेल(22) तहसील में डेलीवेज कर्मी था। लाक डाउन के चलते गोवा में फसे मृतक आरिफ के पिता मोहम्मद असलम, बड़ा भाई मोहम्मद अकरम, छोटा भाई मोहम्मद इमरान, व छोटी बहन मोना अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हो सकी। मृतक आरिफ का बड़ा बेटा आतिफ 4 वर्ष व बेटी 3 माह की है।