शिकोहाबाद बालाजी मंदिर पर केक काटकर मनाया जन्मदिन
फिरोजाबाद/टूंडला/शिकोहाबाद, जन सामना संवाददाता। सुहागनगरी में बुधवार को हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ हनुमान भक्तों ने घरो में मनाई। भक्तों ने हनुमान जी महाराज का विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के बाद बेसन के लड्डू का भोग लगाया। वहीं घरों में हनुमान भक्तों ने सुंदर काण्ड का पाठ किया।
बताते चले हर वर्ष हनुमान जयंती पर हनुमान जी के प्रमुख मंदिरों में बड़े ही धूमधाम के साथ धार्मिक आयोजन किये जाते है। इस वर्ष देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मंदिरों में किसी प्रकार का आयोजन नहीं किया गया। देश में पूरी तरह लाॅकडाउन है जिसके चलते मंदिर पुजारियों ने हनुमान जी पूजा अर्चना की। वहीं आम लोगों ने भी अपने-अपने घरों में हनुमान जी महाराज की झांकी सजाई। लोगों ने घरों में ही प्रसाद बनाकर भोग लगाया। वहीं गली-मौहल्लों में खुले हनुमान मंदिर में भक्तों ने हनुमान जी महाराज का भोग लगाकर मिष्ठान वितरण किया। इसी क्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने मटका वाली स्थित हनुमान मंदिर में भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया। वहीं पार्षद प्रमोद राजौरिया के वार्ड स्थित हनुमान मंदिर में भव्य फूल बंगला सजाया गया। वहीं शिकोहाबाद नगर के प्रमुख धाम बालाजी मंदिर पर महंद मनीष भारद्वाज ने हनुमान जयंती की पूजा अर्चना के बाद आरती की और भोग लगाया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया। हनुमान जयंती के अवसर पर नगर में घर-घर में हनुमान महाराज के भक्तों ने उनकी पूजा अर्चना की। सर्वप्रथम अभिषेक किया। इसके बाद हवन किया और फिर केक काटा। इस अवसर पर महंत मनीष भारद्वाज के अलावा पुजारी राम कुमार, कुल्लू पंडित, संस्थापक प्रकाश गप्ता और मुनीम सुनील आदि मौजूद रहे। महंत ने बालाजी महाराज से देश में व्याप्त कोरोना महामारी को शीघ्र समाप्त कर लोगों को इससे मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। वहीं टूंडला में बुधवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में लॉकडाउन के कारण कोई कार्यक्रम नहीं हो सका। हालांकि हनुमान भक्तों ने इस दौरान मंदिरों में जाकर अकेले ही पूजा अर्चना की और बंदरों को भोजन कराया। हनुमान भक्त मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि भले ही कोई आयोजन न हुआ हो परंतु मंदिर में जाकर पूजा की और देश को कोरोना महामारी से बचाने के लिए प्रार्थना की। साथ ही उनकी वानर सेना को भोजन कराया। यज्ञशाला मंदिर पर हनुमान भक्तों द्वारा लोगों को भोजन कराया गया। अंकित श्रोत्रिया, जयकिशन अजवानी, अनुभव श्रोत्रिया, अभिषेक श्रोत्रिया, राजा आदि मौजूद रहे। वहीं शाम के समय अधिकांश घरों के सदस्यों ने अपने-अपने घरों की छतों और दहलीजों पर दीपक जलाकर हनुमान जन्मोत्सव मनाया।