Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना वायरस का होगा निःशुल्क परीक्षण

कोरोना वायरस का होगा निःशुल्क परीक्षण

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। मंडलायुक्त सुधीर एम0 बोबड़े ने कोरोना वायरस परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह प्रयोगशाला जनपद की पहली कोरोना परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित हुई है इससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार, चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा मेडिकल काॅलेज बहुत तत्परता से काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि यह लैब 24 घण्टे संचालित होगी जो 5 घण्टे में 46 टेस्ट करेगी, जो 24 घंटे में 92 रिपोर्ट देगी। शासन की प्राथमिकता यह होगी कि सबसे पहले ज्यादा से ज्यादा सैंपल हाॅट स्पाॅट एरिया के लिए जाए ताकि इन क्षेत्रो में और बेहतरी से कार्य किया जा सके। यह टेस्टिंग निःशुल्क कराई जाएगी जिसका कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा। टेस्टिंग में जो भी सामग्री लगती है उसको पहले से ही मंगा कर रखने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में एक और टेस्टिंग मशीन जनपद में स्थापित की जायेगी। उन्होंने कहा कि पूरा मेडिकल प्रशासन जिस मुस्तैदी से 24 घंटे अपनी सेवा दे रहा है वह बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी, मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. आरती लाल चंदानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अशोक शुक्ला, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी उपस्थित रहे।