⇒ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दिए लाॅकडाउन का सख्ंती से पालन कराने के निर्देश
फिरोजाबाद। एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने मंगलवार को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर लाॅकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।
मंगलवार को एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। शिकोहाबाद क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर लाॅकडाउन का जायजा लिया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को लोगों से लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। वहीं वाहनों को आवाजाही पर रोक लगाने एवं बेवजह घूमने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके बाद एसएसपी ने हाॅट-स्पाॅट क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने हाॅट-स्पाॅट क्षेत्र में और कड़ाई से लाॅकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि जनपद में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। साथ ही हॉट-स्पॉट वाले एरिया में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है जो भी घर से बाहर या गली में निकलता हुआ दिखाई दे रहा है उनको फोटो वीडियो के आधार पर चिह्नित कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही लोगों से घरो मे ंरहकर कोरोना संक्रमण से बचने की अपील की जा रही है।
हाॅट-स्पाॅट क्षेत्रों में पुलिस ने की सख्ती
फिरोजाबाद। रसूलपुर क्षेत्र में जिन इलाकों को सील किया है, उसमें से होकर लोगों द्वारा आवाजाही की जा रही थी। शिकायत के बाद पुलिस ने उन्हीं गलियों में सख्ती और बढ़ दी है। मंगलवार को पुलिस की टीमों ने नगर निगम के कर्मचारियों को बुलाकर सील इलाकों की गलियों में और सतर्कता बढ़ाई है। इसके लिए बल्लियां और लगाई हैं। तख्त भी मंगाकर लगवाए हैं। वहीं पुलिस की बेरीकडिंग को लाकर भी रखवाया है। वहीं अन्य हाॅट-स्पाॅट क्षेत्र में पुलिस ने और सख्ती कर दी है। जिससे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडा जा सके।
दो पहिया वाहन चालकों पर पुलिस ने दिखाई संख्ती, लौटाया बैंरग
फिरोजाबाद। लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए जनपद की पुलिस सख्त दिख रही है। घरों से निकलने वाले लोगों से पूछताछ के बाद ही जाने दिया जा रहा है। वहीं दो पहिया वाहन चालकों एवं चार पहिया वाहन चालकों को रोककर वापिस जाने की हिदायत दी। वहीं बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों पर पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते चालन काटे।