टूंडला। मंगलवार को आगरा सांसद एवं टूंडला के पूर्व विधायक प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल द्वारा टूंडला नगर में किसानों की मदद से सभी 25 वार्डों में सेनिटाइजेशन कराया गया। इस दौरान सांसद ने सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन को कोरोना से लड़ने का अहम हथियार बताया।
आगरा सांसद व पूर्व विधायक टूंडला प्रो. एसपी सिंह बघेल मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे टूंडला पहुंचे, जहां हाईवे रीजेंसी से उन्होंने 25 ट्रैक्टरों को सेनिटाइजेशन की मशीन लगवाकर सभी 25 वार्डों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि केवल सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन के जरिये ही कोरोना जैसी महामारी को रोका जा सकता है। लोग इसका स्वतः ही पालन करें। इस दौरान स्वयं उन्होंने टूंडला के स्टेशन रोड पर सुभाष चैराहे से लेकर दीपा चैराहे तक हर दुकान, बैंक, क्लिनिक आदि को सेनिटाइज किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए किसानों की मदद से बघेल सेनिटाइजेशन मॉडल अब टूंडला में शुरू किया गया है। आगरा में इस मॉडल के जरिये हर गली और रोड को सेनिटाइज करने का कार्य किया गया है। इस दौरान सभी किसान,सभासद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए। उनके साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख हनुमंत सिंह बघेल, आकाश शर्मा, महावीर बघेल ब्लाक प्रमुख, हरीश चैधरी, सतीश बघेल, गिरवर निषाद, सप्पू जादौन, तेजवीर सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अमित पाठक, शैलेन्द्र वाल्मीकि, मनोज पाठक, अरुण शर्मा, सुरेश चैधरी, नीतेश शर्मा, अभिषेक पचैरी, भगवान सिंह भल्ला, अमित पाठक, राजीव जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।