Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम से प्राइवेट चिकित्सकों को क्लीनिक पर बैठने की मांग

डीएम से प्राइवेट चिकित्सकों को क्लीनिक पर बैठने की मांग

टूंडला। नगर में एक भी प्राईवेट चिकित्सक के प्रेक्टिस न करने को लेकर बीमार व्यक्ति व उनके तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में भाजपा नेताओं ने जिलाधिकारी से जनपद के प्राईवेट चिकित्सकों के क्लीनिक पर बैठने के आदेश पारित करने की मांग की है।
भाजपा के पूर्व प्रांतीय परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंह चक और भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशू चक ने कहा कि जब से लॉकडाउन शुरु हुआ है, तब से प्राईवेट चिकित्सक गायब हो गए हैं। सिर्फ सरकारी चिकित्सक ही कार्य कर रहे हैं, वह भी कोविड-19 के कार्य में लगे हैं। ऐसे में बीमार व्यक्तियों के सामने गंभीर समस्या पैदा हो गई है। उपचार के अभाव में बीमार व्यक्तियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सक सोशल डिस्टेंस से मरीजों को उपचार दें। बल्देव रोड में एक पांच वर्षीय बच्चा छत से गिर गया, जिसे सीएचसी टूंडला लेकर गए वहां से उसे फिरोजाबाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहां भी उसे उपचार नहीं मिल सका। जबकि प्राईवेट चिकित्सक के बैठने पर उसे यहीं उपचार मिल जाता। मंडल उपाध्यक्ष गिरवर निषाद ने कहा की हाई बीपी, शुगर, थायरायड, दौरा आदि के मरीजों के सामने गंभीर समस्या है। ऐसे में प्राईवेट चिकित्सकों को क्लीनिक खोलने के लिए जिलाधिकारी द्वारा आदेश पारित किए जाने चाहिए। जिससे आमजन को राहत मिल सके।