Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना महामारी के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए निकाला फ्लेग मार्च

कोरोना महामारी के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए निकाला फ्लेग मार्च

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। शनिवार को एसएसपी के आदेश पर जिले की सभी तहसीलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों से घरो में रहने की अपील की।
शनिवार को कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए एसपी सिटी प्रबल प्रताप ने पुलिस के जवानों को ब्राउजर हेलमेट, गलब्स, मास्क देकर फ्लैग मार्च निकाला। जो कि सेंट्रल टॉकीज से प्रारम्भ होकर शास्त्री मार्केट, घंटाघर, इमामबाड़ा चैराहा, नालबंद चैकी होते हुए सभी हॉट-स्पॉट इलाकों से होक गुजरा। एसपी सिटी ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त करते हुए जनता जनार्दन से अपील करते हुए अपने-अपने घरों में रहकर लाॅकडाउन का पालन करने की बात कही। साथ ही अनावश्यक बाहर निकलने पर दंडात्मक कार्रवाई करने की जाएगी। इस दौरान थाना उत्तर नीरज मिश्रा, थाना दक्षिण प्रमोद कुमार मलिक के अलावा पुलिस फोर्स मौजूद रहा। वहीं शिकोहाबाद नगर में पुलिस द्वारा सड़कों पर फ्लेग मार्च किया गया। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी इंदुप्रभा सिंह के साथ मक्खनपुर, खेरगढ़ थानों सहित पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले हॉट-स्पॉट एरिया से फ्लैग मार्च का शुभारंभ किया। इस दौरान सीओ इंदुप्रभा सिंह लोगों से लाउडस्पीकर के द्वारा घरों में ही रहने तथा लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करने की बात कहती हुई चल रही थी। तो वही मौहल्ला रूकनपूर मे एसपीआरए ने सभी को माईक द्वारा रमजान मुबारक की बधाई दी। और सभी को घर मे रहकर नमाज पढ़ने की भी अपील की और बेवजह बाईक पर घूम रहे लोगो को घरो मे रहने की हिदायत दी। सुभाष चैराहा से आरंभ हुआ फ्लैग मार्च तहसील तिराहा, पक्का तालाब, कटरा बाजार, एटा तिराहा होते हुए मैनपुरी तिराहा, रूकनपूर, बडा बाजार, स्टेट बैंक चैराहा होता हुआ तहसील तिराहा पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान एसपी ग्रामीण राजेश कुमार सिंह ने कहा कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों से घरों में ही रहकर लॉक डॉउन का पूरी तरह से पालन करने की बात कहना था। इस दौरान सीओ के अलावा थाना प्रभारी अनिल कुमार, एसएसआई प्रमोद कुमार आदि थे।