Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेयजल की समस्या का निस्तारण हेतु ट्यूबवेल की बोरिंग शुरू

पेयजल की समस्या का निस्तारण हेतु ट्यूबवेल की बोरिंग शुरू

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। क्षेत्र के लोगों की पेयजल की समस्या का निस्तारण कराने हेतु प्रयासरत पार्षद अर्पित यादव के द्वारा पेयजल आज एक ट्यूबबेल के बोर हेतु नियत की गई भूमिपूजन किया गया।
बताते चलें कि पार्षद अर्पित यादव के द्वारा पेय जल की समस्या को सदन में जोर शोर से उठाया गया था कि हमारे क्षेत्र में ट्यूबवेल का बोर होना अतिआवश्यक है क्योंकि क्षेत्र के ज्यादातर लोगों को साफ पेयजल नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या को निस्तारण नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया और स्वीकृति दी। अर्पित यादव ने बताया कि लगभग 18 वर्ष बाद इस क्षेत्र में ट्यूबवेल का बोर होगा और क्षेत्र के विश्व बैंक व बर्रा-8 के लगभग 50 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा।