Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोनावायरस के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही सोशल वैक्सीन हैः डॉ शरद बाजपेई

कोरोनावायरस के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही सोशल वैक्सीन हैः डॉ शरद बाजपेई

⇒कोविड-19 मुक्त के लिए तंबाकू खाना ही नहीं थूकना भी मनाः योग गुरु ज्योति बाबा
⇒कोरोना योद्धा पत्रकार सम्मान कार्यक्रम संपन्न
कानपुर। कोरोनावायरस को देश से निकाल खदेड़ने के लिए हम सब को सामूहिक रूप से सोशल डिस्टेंसिंग ही सोशल वैक्सीन के मंत्र को स्वयं के साथ जन-जन तक पहुंचाना होगा उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया स्वच्छ क्रांति अभियान संस्था स्माइल आॅफ टुमारो संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कानपुर केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए कार्य करने वाले पत्रकार बंधुओं को डॉक्टर मनीष विश्नोई डेंटल नर्सिंग होम नवाबगंज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनीषी कोरोना योद्धा पत्रकार सम्मान समारोह के अवसर पर देश के प्रमुख नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर शरद बाजपेई ने अपने अतिथीय संबोधन में कही। वहीं जन सामना के सम्पादक श्याम सिंह पंवार ने कहा कि सभी कोरोना योद्धाओं को समाज के प्रति जिम्मेदारी निभानी है उतनी ही अपने अपने परिवारों के प्रति भी है। उन्होंने कई डाक्टरों, सुरक्षा कर्मियों व मीडियाकर्मियों में कोरोना संक्रमित होने की खबरों के प्रति चिन्ता व्यक्त करते हुए पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा कि धूम्रपान नशा के सेवन करने वालों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम हो जाने के चलते कोरोना के चपेट में आने की संभावना 80प्रतिशत तक बढ़ जाती है इसीलिए लॉक डाउन पीरियड में अपनी इस कुरीति को छोड़कर आप अपने बच्चों पत्नी माता-पिता व दोस्तों को निरोगी बना सकते हैं। कानपुर केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जायसवाल व सचिव शिव कुमार गुप्ता ने पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना जंग के असली योद्धा पत्रकार बंधुओं को सम्मानित कर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और जंग से लड़ने के अस्त्र सैनिटाइजर , मास्क देकर कोरोना योद्धाओं से और प्रेरित हो रहे हैं। कोरोना योद्धा पत्रकार सम्मान के क्रम में जन सामना समाचारपत्र के सम्पादक श्याम पवार (सदस्य भारतीय प्रेस परिषद, नई दिल्ली), भारतीय स्वरूप के सम्पादक अतुल दीक्षित व अन्य मीडियाकर्मियों में अभय त्रिपाठी, अक्षांश चतुर्वेदी, आलोक अग्रवाल, प्रभाकर श्रीवास्तव, संकल्प सचान, उपेंद्र अवस्थी, रोहित अवस्थी, राघवेंद्र चौहान, बी के अवस्थी, सूर्य नारायण पांडेय, मनीष दुबे, अंजली सिंह, दिनेश शुक्ला, विशाल तिवारी, मोहित तिवारी, जहीर खान, अनुज दीक्षित सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। स्माइल ऑफ टुमारो संस्था के डॉक्टर मनीष विश्नोई ने सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं का स्वागत माल्यार्पण कर कोरोना से निपटने की घरेलू टिप्स भी दी।
सम्मान समारोह का भव्य संचालन स्वच्छ क्रांति अभियान संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अक्षांश चतुर्वेदी ने करते हुए कहा कि हमें कोरोना को हराकर देश को विजयी बनाना है अंत में सभी को धन्यवाद स्वास्थ्य सैनिक अमित गुप्ता 3 एम एंटरटेनमेंट ने दिया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से दीपू जयसवाल डॉक्टर मनीष विश्नोई निखिलेश चैरसिया इत्यादि थे।