कोतवाल ने कहा कोरोना महामारी से बचाव के उपायों से ही बचा जा सकता जनता मास्क अवश्य लगाए
उप निरीक्षक सुखबीर सिंह ने कहा छोटे विवादों में मुकदमे बाजी से बचना चाहिए
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। गांव के भूमि सम्बन्धी विवादो को अगर गांव में ही पंचायतों के द्वारा निपटाने के प्रयास शुरू हो जाये तो अनावश्यक मुकदमे बाजी से बचा जा सकता है। कोरोना महामारी एक जानलेवा बीमारी है इसे हल्के में न लेकर जनता सामाजिक दूरी बनाकर बातचीत लॉक डाउन का पालन करने व मास्क हर हालत में लगाये एवम जहां तक सम्भव हो लोग अपने घरों पर ही रहे। इन उपायों से ही इस महामारी से बचा जा सकता है।
उक्त विचार रविवार थाना रसूलाबाद में शांति सुरक्षा समिति की बुलाई गई बैठक में व्यक्त करते हुए कोतवाल चन्द्र शेखर दुबे ने कहा कि गांव के खूंटे परनाले व छोटे मोटे भूमि विवाद ग्राम प्रधान बन्धु गांव में ही निपटाने में पुलिस की मदद करे। छोटे-छोटे मामलों में मुकदमे बाजी से लोगो के सामने बहुत समस्याएं आती है जिससे परिवारों की माली हालत बिगड़ जाती है और उस परिवार का विकास रुक जाता है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानी के चुनाव आने वाले है इस लिए संभावित उम्मीदवार गांवों में विवादों को बढ़ावा न दे लोग गांव में भाई चारा सामंजस्य बनाये रखे। उन्होंने आये सभी ग्राम प्रधानों सम्भ्रान्त जनो से अपनी कार्य शैली के विषय मे बताया कि सही काम व सत्यता के नजदीक रहना मेरी कार्यषैली है सत्यता के मार्ग से हमे कोई डिगा नही सकता उन्होंने माना कि सत्यता के कारण कई समस्याएं आई लेकिन विजय सत्य की ही हुई ।
उन्होंने कोरोना महामारी को जानलेवा बताते हुए कहा कि इस बीमारी से मात्र बचाव के उपायों से ही बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनता लॉक डाउन का पालन सामाजिक दूरी बनाकर बातचीत करना व मास्क अवश्य लगाए। उन्होंने माना कि अभी भी गांव की जनता इस महामारी को हल्के में लेकर सामूहिक रूप से समूह बनाकर बातचीत करते देखे जा रहे जो गम्भीर चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि मास्क लगाने की अनिवार्यता के बावजूद भी लोगो को सड़कों पर बिना मास्क लगाए पुलिस पकड़ करउनसे मजबूरी में जुर्माना वसूल रही है लेकिन चिंता की बात है कि जनता अभी भी बिना मास्क लगाए सड़को पर घूम रही है।
उन्होंने नगर वासियों की इस समस्या जैसे घर से कोई दूध सब्जी लेने बाजार आया तो हेलमेट न होने पर उनके हो रहे चालानों पर कहा कि हेलमेट से स्वयम की सुरक्षा के साथ यह हेलमेट जीवनोपयोगी है फिर भी हम थानेदारों के साथ मीटिंग कर नगर वासियों के हो रहे चालानों पर वार्ता कर कुछ राहत देने का प्रयास करूंगा। लेकिन जहां तक हो सके लोग वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करे।
थाना रसूलाबाद के वरिष्ठ उप निरीक्षक सुखबीर सिंह ने कहा छोटे विवादो में मुकदमे बाजी से बचना चाहिए। उन्होंने आये सभी सम्भ्रान्त जनो ग्राम प्रधानों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर पुलिस सब इंस्पेक्टरों में कस्बा प्रभारी जय सिंह, उमेश शर्मा, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार, सतीश कुमार यादव, सिपाहियों में अजय कुमार, भूपेंद्र सिंह, आदित्य कुमार सोनी, विमलेश कुमार, आशीष पाल, अभिषेक यादव, ब्रम्ह प्रकाश सहित सम्भ्रान्त जनो में जीएन एजुकेशन सेंटर के डायरेक्टर हाजी फैजान खान, नगर पंचायत रसूलाबाद चेयरमैन प्रतिनिधि हाफिज मुईन खान, भाजपा नेता शिव जी दुबे, दीपक तिवारी, व्यापारी बंधुओं में वरिष्ठ व्यापारी नेता यासीन परवेज, बुल्ली खान, अकील खान, आजाद अली, हाजी नवी बक्स मंसूरी, आदित्य पांडेय उर्फ कुक्की पांडेय, ग्राम प्रधानों में राकेश यादव, अर्जुन सिंह, राजबहादुर सिंह, सुभाष त्रिपाठी, हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » गांव के विवाद पंचायतो द्वारा गांवों में ही निपटाने की पहल होनी चाहिए : कोतवाल चन्द्र शेखर दुबे