Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने चौपाल में निःशुल्क खतौनी, कम्बल, गोल्डेन कार्ड किये वितरित

डीएम ने चौपाल में निःशुल्क खतौनी, कम्बल, गोल्डेन कार्ड किये वितरित

डीएम ने बेहमई गांव में चौपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं विद्युत, आवास, पेंशन, राशन आदि को सुन निस्तारण के दिये निर्देश
कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने सिकन्दरा तहसील क्षेत्र के ग्राम बेहमई में ग्रामीणों के साथ आयोजित चौपाल की अध्यक्षता की। जिलाधिकारी ने चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं बिजली, पानी, राशन, पेंशन, आवास आदि को ध्यान पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। वहीं जिलाधिकारी ने वरासत अभियान के तहत मृतकों के वारिसानों को निःशुल्क खतौनी वितरित की। वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क गोल्डेन कार्ड वितरित किये तथा छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किये। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये तथा सर्दी से बचाव हेतु पात्र गरीब व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये गये।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैम्प व स्टाल लगाकर शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों को दे तथा पात्र गरीब व्यक्तियों को योजना का लाभ भी दिलाये। उन्होंने कहा कि वरासत अभियान के तहत गांव गांव जाकर मृतक व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके वारिसानों का नाम खतौनी में दर्ज किया जाये तथा इसमें किसी प्रकार से लापरवाही न की जाये। जिलाधिकारी ने एसडीएम सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्दी का मौसम चल रहा है तथा गरीब व्यक्तियों को चिन्हित कर कम्बल वितरित किये जाये तथा भीड़ वाले स्थानों पर अलाव भी जलाये जाये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने भी शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा पुलिस से सम्बन्धी समस्याओं को सुना तथा उनका निस्तारण भी कराया। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन भी किया गया तथा स्टालों के माध्यम से जानकारी दी दी गयी। इस मौके पर एसडीएम सिकन्दरा आरसी यादव, खण्ड विकास अधिकारी राजपुर आदि अधिकारीगण व कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।