Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शंकराचार्य अधोक्षजानंद के माघ मेला शिविर के लिए विधि विधान से हुआ भूमि पूजन

शंकराचार्य अधोक्षजानंद के माघ मेला शिविर के लिए विधि विधान से हुआ भूमि पूजन

पुरी मठ से आए विद्वान आचार्यों ने किया स्वस्ति वाचन
प्रयागराज, रवि कुमार राठौर। गोर्वधन पुरी पीठाधीश्वर विद्वत वरिष्ठ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देव तीर्थ जी महाराज के माघ मेला शिविर के लिए शनिवार को मेला क्षेत्र में विधि विधान के साथ भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।
शंकराचार्य देव तीर्थ की गरिमामयी उपस्थिति में श्रद्धालुओं ने वैदिक रीति से शिविर के लिए भूमि पूजन किया। पुरी मठ से आए विद्वान आचार्यों ने स्वस्ति वाचन किया और विधि विधान से पूजन सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर परमहंस दिगंबर नागा स्वामी राजाराम दास, इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेन्द्र नाथ सिंह, इलाहाबाद हाईकोर्ट के संयुक्त रजिस्ट्रार हेंम सिंह, राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तरप्रदेश के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्र नगरहा, इलाहाबाद मंडल विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष रमेश पांडेय, अपना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेन्द्र प्रताप सिंह, एडवोकेट प्रभात पांडेय, ओ. पी. सिंह, गुलशन कुमार समेत उच्च न्यायालय के कई अधिवक्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
शंकराचार्य देव तीर्थ का शिविर माघ मेला क्षेत्र स्थित झूंसी पुलिस स्टेशन के पास त्रिवेणी मार्ग की दक्षिण पटरी पर स्थित है। प्रबंधक डा. प्रकाशाचार्य के अनुसार शिविर में यज्ञशाला, जगद्गुरु की कुटिया और पांडाल आदि का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। शिविर का संचालन मकर संक्रांति से प्रारम्भ होकर माघ पर्यन्त चलेगा। इस दौरान वहां कई धार्मिक अनुष्ठान और सामाजिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।