Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पौढ़ी गढ़वाल से 8 वर्ष पूर्व गायब युवक कठारा से बरामद

पौढ़ी गढ़वाल से 8 वर्ष पूर्व गायब युवक कठारा से बरामद

रसूलाबाद के कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने युवक को मामा के सुपुर्द किया
बरामद युवक के मामा ने कोतवाल को दिया धन्यवाद
रसूलाबाद क्षेत्र के चन्दनपूर्वा व राना ईटाहा में अभी भी कई मंद बुद्धि लोग कर रहे मजदूरी जिन्हें मुक्त कराया जाना जरूरी
रसूलाबाद/कानपुर देहात। पौढ़ी गढ़वाल उत्तराखंड से 8 वर्ष पूर्व अपने परिवारीजनों से बिछुड़े एक युवक को मजदूरी करते रसूलाबाद पुलिस ने ग्राम कठारा में एक किसान के घर बरामद कर उसके मामा को सौप दिया। अपने मामा को देखकर युवक लिपट कर रोने लगा। यह किसान उस युवक की मन्दिबुद्धि का फायदा उठाकर अपने यहां मात्र उसे भोजन पर 4 वर्ष से बंधुवा मजदूर बनाकर काम करा रहा था और कभी कभी बेरहमी से पिटाई भी करता था जिससे पड़ोसियों को तकलीफ होती थी युवक की दिन हीन दशा देखकर पड़ोसियों ने उससे पता लेकर उसकी माँ के पास खबर भेज दी तो आज वह अपने मामा को देखकर उसके चेहरे पर खुशी के भाव देखने काबिल थे जैसे आज उसे सारे जहां की खुशी मिल गयी हो।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विपिन कुमार गोस्वामी पुत्र दर मान सिंह उम्र लगभग 32 वर्ष ग्राम कांडा जनपद पौढ़ी गढ़वाल उत्तराखंड मंद बुद्धि के चलते घर से गायब हो गया था। विपिन के मामा मनवर सिंह असवाल जो कि साकेत दिल्ली में आर्किटेक का काम करते है ने रसूलाबाद में बताया कि आज से आठ वर्ष पूर्व विपिन मंद बुद्धि के चलते घर से अचानक लापता हो गया जिसे खोजने के सारे प्रयास किये गए लेकिन वह मिला नही।
उन्होंने बताया विपिन के पिता उत्तराखंड में कृषि विभाग में सर्विष करते थे अचानक उनकी मौत से परिवार में मुशीबतों का पहाड़ टूट पड़ा तब विपिन छोटा ही था और यह सदमा विपिन सहन नही कर पाया और यह गुमसुम रहने लगा और धीरे धीरे दिमागी संतुलन खोने लगा और घर से कही निकल गया। विपिन की माता प्रेमा देवी भी खोजते खोजते थक हार गई विपिन दो भाई दो बहन है जिसमे विपिन सबसे बड़ा है।
इधर घर से गायब हुआ विपिन किसी तरह रसूलाबाद क्षेत्र में सक्रिय गैंग जो मंद बुद्धि लोगो की तलाश में रहकर रेलवे स्टेशनों होटलों से लड़को को बहला फुसलाकर अपने घर लाकर दस पांच दिन अच्छा खाना पीना कराकर बाद में उन्हें मजदूर बनाकर उनसे हाड़तोड़ मेहनत कराकर जानवरो की सेवा व खेती कराते हैं कभी कभी तो यह लोग बेरहमी से मारपीट भी करते है। यह विपिन भी इसी तरह आज से 4 वर्ष पूर्व ग्राम कठारा थाना रसूलाबाद निवासी प्रवीन कुमार यादव पुत्र शिव कुमार यादव के चुंगल में फंस गया जहाँ हाड़तोड़ मेहनत के बाद भी रोज की पिटाई से परेशान विपिन ने अपनी आप बीती पड़ोसियों को बताई तो लोगो को उस पर दया आई तो उसने अपने घर का पता बता दिया तो लोगो ने यह सूचना उसकी माँ के पास भेज दी।
विपिन के मामा ने बताया कि इसके गायब होने से पूरा परिवार ही टूट गया सूचना पर हमने रसूलाबाद के कोतवाल शशि भूषण मिश्रा को जानकारी दी तो उन्होंने बिना देर किए पुलिस सबइंस्पेक्टर मोहम्मद हासिक को गांव भेज विपिन को सकुशल बरामद कर हमारे सुपुर्द कर दिया जिसके लिए यहां की पुलिस बधाई की पात्र है। उनका कहना था विपिन के सकुशल मिलने से आज बहुत खुशी हो रही है। विपिन अपना नाम सबकुछ बता रहा लेकिन यह नही बता पाया कि कहाँ से इसको कठारा लाया गया।
सूत्रों से पता चला है कि रसूलाबाद क्षेत्र के चंदन पूर्वा व राना ईटाहा में अभी भी दबंग लोग इसी तरह आधा दर्जन से अधिक मंद बुद्धि लोगो को बिना पैसे सिर्फ रोटियों पर मजदूर बनाकर अपना काम करा रहे है। जिन्हें मुक्त कराया जाना बेहद जरूरी है जिससे यह लोग भी अपने परिवार के लोगो से मिल सके।
जनता ने कोतवाल रसूलाबाद से कहा कि इस क्षेत्र में ज्यादातर दबंग लोग इसी तरह रेलवे स्टेशनों होटलों से मंद बुद्धि लड़को को पकड़ लाकर मजदूर बनाकर काम कराते हैं। ऐसे लोगो की हल्का सिपाहियों से जांच कराकर ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।