Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीओडी तथा झकर कटी पुल निर्माण के संबंध में बैठक करते मण्डलायुक्त

सीओडी तथा झकर कटी पुल निर्माण के संबंध में बैठक करते मण्डलायुक्त

2017.04.25 07 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। सीओडी पुल को 31 मई तक कम से कम एक लेन चालू कर दी जाये ताकि कानपुर की जनता को उस क्षेत्र में लगने वाले जाम से राहत मिले सकें, इस संबंध में ठेकेदार को चेतावनी भी दी यदि समय से कार्य पूरा नहीं हुआ तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। संबंधित अधिकारी/अभियन्ता प्रतिदिन कराये जा रहे कार्यो की निगरानी भी करें। इसी तरह झकर कटी जाम को दूर करने के लिये अधीक्षण अभियन्ता राज्य मार्ग को निर्देश दिये गये कि वह अगले हफ्ते तक एम० डी० रोडवेज के साथ बैठक कर व्यवहारिक कठिनायों को दूर करें। उक्त निर्देश आज मण्डलायुक्त ने अपने शिविर कार्यालय में सीओडी तथा झकर कटी के पुलों को पूर्ण करने के संबंध में आयोजित बैठक में दिये। सीओडी पुल के निर्माण के संबंध में ठेकेदार के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि वह पर्याप्त मात्रा में धनराशि लगाये तथा मिट्टी का कार्य शीघ्र पूरा करायें। ठेकेदार ने बताया कि 15 मई तक पेंटिंग का कार्य पूर्ण कर अगले कार्य की व्यवस्था की जायेगी। मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि जन सुरक्षा के लिये पुल पर एक दीवाल भी बना दी जाये ताकि एक लेन सुचारु रूप के कार्यरत हो सकें। मण्डलायुक्त ने झकर कटी बस स्टैण्ड में बनने वाले रेलवे पुल के संबंध में पूरी डिजाइन भी देखी। डिजाइन देखने के उपरान्त नेशनल हाईवे के अधीक्षण अभियन्ता एवं आर० एम० रोडवेज से उनके विचार जाने दोनों के विचार सुनने के बाद दोनों को निर्देश दिया की वह एमडी रोडवेज से सम्मुख अपनी अपनी समस्याएं रख कर उनसे दिशा निर्देश प्राप्त कर कार्यवाही करें। इस अवसर पर उपस्थित नीरज श्रीवास्तव ने सीओडी पुल एवं झकर कटी बस निर्माण हेतु अपने सुझाव देते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि जनता को जाम से छुटकार मिले। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता सेतु निगम, आर० एम० रोडवेज, ठेकेदार के प्रतिनिधि आदि संबधित अधिकारी उपस्थित थे।