Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुसलिम नेताओं ने रमजान के आखिरी मुबारक जुमा आदि अवकाश को बहाल करने की मांग की

मुसलिम नेताओं ने रमजान के आखिरी मुबारक जुमा आदि अवकाश को बहाल करने की मांग की

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज आॅल इण्डिया शेख जमी अतुल अब्बास कमेटी के सदर व मुस्लिम नेता डा.रईस अहमद अब्बासी के आवास पर एक बैठक डा.अब्बासी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में डा. अब्बासी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अल्लाह के नवी हजरत मौहम्मद सल्लाहः अलैहः बसल्लम की यौये पैदाइश (जन्म दिवस) की छुट्टी को जो षडयंत्र के तहत खत्म किया है वो गलत है, क्योंकि हुजूरे पाक इस्लाम के सभी पैगम्बरों के सरदार है। मुसलमान ईद मिलादुल नवी के त्यौहार को बडे ही जोश व खरोश के साथ मनाते हैं। उपरोक्त त्यौहार पर सभी जनपद, तहसीलों व कस्बों में जुलूस निकाला जाता है। यह त्यौहार रामनवमी, शिवरात्रि, होली, दीवाली, क्रिसमस डे, महावीर जयंती, गुरूनानक जयंती की तरह ही मनाया जाता है और अलविदा जुमा भी रमजान की आखिरी मुबारक जुमा होता है। इस दिन भी मुसलमान काफी व्यस्त रहता है। बैठक में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि दोनों ही छुट्टियों को पहले की तरह से ही बहाल किया जाये जिससे की मुसलमान भाजपा का दिल जीत सकें। बैठक में हाफिज वहीम हुसैन, हाजी रिजवान कुरैशी, कुर्वान अली शहजादा, हाजी अब्दुल रहीम, आवाद कुरैशी, हाजी नबाव अब्बासी, चमन अली, साविर हुसैन, हाफिज मुकीम रजा, इस्लाम अब्बासी, शहजाद खान, वारिस अंसारी, जैनुद्दीन खां, मिर्जा अजहर वेग, अजीम खान, साबिर वेग, नसरूद्दीन अब्बासी, शाकिर पहलवान, युसूफ पहलवान, कली मुल्ला खां, चै. अजमेरी खां, हाजी सद्दीक खां, कल्लू खां, मुशीर अंसारी, महमिल अंसारी, सलीम खान, चांद मौहम्मद आदि थे।