Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में फिर उथल-पुथल,देर रात बदले गए कई थाना प्रभारी 

जनपद में फिर उथल-पुथल,देर रात बदले गए कई थाना प्रभारी 

रायबरेली| पुलिस अधीक्षक ने लगभग 14 थाना अध्यक्षों, निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किए।निरीक्षक भरत उपाध्याय को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना जगतपुर बनाया गया।निरीक्षक बृजमोहन सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना डलमऊ बनाया गया।यशवंत कुमार यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना भदोखर बनाया गया।निरीक्षक शरद कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ में भेजा गया। निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी थाना जगतपुर से पुलिस के स्थानांतरण पर कार्यमुक्त किया गया।निरीक्षक राजेश सिंह को डलमऊ से पुलिस लाइन पर कार्यमुक्त किया है।निरीक्षक राकेश सिंह अपराध शाखा के प्रभारी न्यायालय सुरक्षा भेजे गए।निरीक्षक पंकज तिवारी थाना भदोखर से प्रभारी यूपी 112 बनाए गए।सुनीता कुशवाहा प्रभारी चौकी मुंशीगंज से थाना भदोखर थाना अध्यक्ष महिला पद भार दिया गया।उमा अग्रवाल थाना अध्यक्ष महिला को प्रभारी चौकी मुंशीगंज थाना भदोखर भेजा गया।लाल जी मिश्रा को पुलिस लाइन से थाना मिल एरिया भेजा गया।संजय कुमार शर्मा पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी जहानाबाद थाना कोतवाली नगर भेजा गया।रेखा दुबे प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ से प्रभारी चौकी जिला जेल भेजा गया।उपनिरीक्षक जगन्नाथ मिश्रा पुलिस लाइन से थाना खीरों के लिए किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए न्यायालय सुरक्षा किया गया है।