Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आजादी के ७५ वें वर्षगांठ पर मनाया गया अमृत महोत्सव

आजादी के ७५ वें वर्षगांठ पर मनाया गया अमृत महोत्सव

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय पर देश की आजादी के ७५ वें वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें प्रधानमंत्री का वर्चुअल संवाद व चाभी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवाद का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया।पीएम आवास (शहरी) के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम विनय कुमार मिश्र व अध्यक्षा शाहीन सुल्तान ने अपने कार्य को जिम्मेदारी के साथ करने वाले सफाई कर्मी इश्तियाक, सूरज,पिंटू,शिमला,गुड्डी,गीता,प्रेमलता,रज्जो,कुलदीप, राहुल व सौरभ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी निखिलेश मिश्रा,मो. फारूख,विष्णु शंकर पांडेय,अरशद सुल्तान आदि लोग मौजूद रहे।