Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मजदूर की बाइक का चालान 16 हजार का काटा

मजदूर की बाइक का चालान 16 हजार का काटा

हाथरस। गाड़ी की कीमत 25-30 हजार रुपए और चालान काटा 16 हजार का देखकर मोटर साइकिल चालक के होश उड़ गए हैं।
मंडी समिति में कार्यरत मजदूर परसारा निवासी सोनू पुत्र शामत अली मजदूरी के कार्य से तालाब चौराहे पर गया था। ट्रैफिक पुलिस ने फोटो खींचकर उसका चालान काट दिया। जिसकी रसीद उसके मोबाइल नंबर पर 16 हजार की आई है। चालान की रकम देखकर उसके होश फाख्ता हो गए। अब वह दर-दर की ठोकरें खा रहा है। मंडी समिति में एसोसिएशन अफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में उच्च अधिकारियों से मिलकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया जाएगा।