Kanpur Nagar: जिला समाज कल्याण अधिकारी डा० प्रज्ञा पाण्डेय ने बताया है कि समस्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययरत छात्रों को सूचित किया जाता है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास (आवासीय) शिवराजपुर कानपुर नगर में माह जनवरी 2022 में संचालन शुरू हो रहा है जिसकी क्षमता 50 छात्रों की होगी। उक्त छात्रावास में 70 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र तथा 30 प्रतिशत सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित है। छात्रावास में निवास हेतु उच्च शिक्षा, विकलांग एवं सूदूर छात्रों को वरीयता दी जायेगी। छात्र अभिभावक की आय रू0-2.50 लाख वार्षिक आय से अधिक न हो। इच्छुक छात्र विज्ञप्ति प्रकाशन की तिथि से 15 दिवस के अन्दर राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास (आवासीय), शिवराजपुर, कानपुर नगर के कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर उक्त अवधि में जमा कर सकते है। विज्ञापन तिथि से 15 दिवस के पश्चात कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेगे। कानपुर नगर में अध्ययनरत छात्र ही आवेदन का पात्र होगा। उक्त छात्रावास में रहने वाले छात्रों को निम्नलिखित शुल्क/काशनमनी नगद रूप से छात्रावास कार्यालय में आवेदन के साथ ही जमा करना अनिवार्य होगा। बिना उक्त शुल्क जमा किया आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा। किसी भी विवाद की स्थिति में जिला समाज कल्याण अधिकारी कानपुर नगर का निर्णय मान्य होगा।