जयन्त की एक झलक पाने को नेताओं में मची धक्का मुक्की पुलिस प्रशासन के फूल हाथ पांव
नीरज चक्रपाणि,इगलास । आरएल डी व सपा के द्वारा इगलास विधानसभा क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर एक महारैली का आयोजन किया गया था जिसमें आसपास के विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने नेता अखिलेश यादव राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी को देखने के लिए अपार जनसमूह उमड़ा सुबह से ही सभा स्थल पर लोगों का आना शुरू हो गया था दूरदराज से आ रही भीड़ को देख कर के पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे वही दो बजे के बाद जयंत चौधरी का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा और वहां से पुलिस व नेताओं के सुरक्षा घेरे में जयंत चौधरी को मंच तक लाया गया । मंच पर वह मंच के आसपास के लोगों में जयंत चौधरी की झलक पाने के लिए धक्का-मुक्की होती रही जैसे भी प्रशासन के हाथ पांव फूल से रहे कई नेता मंच पर चढ़ने वाली सीढ़ियों पर ही गिर पड़े जिससे कि उन्हें चोट भी लग गई राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले में आज इस मंच के माध्यम से जो किसान आंदोलन में शहीद हुए है उन्हें में अपने दादा चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करना चाहता हूं में आज भी यहाँ आने से पहले किसान घाट गया और वहां शहीद किसानों को पुष्प अर्पित कर अब आपके बीच आया हूं भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2016, 17 में भाजपा के राष्टीय महासचिव अमित शाह कहते फिरते थे कि हम 2022 तक किसानों की आय दुगनी कर देंगे जोकि आजतक नहीं वल्कि किसानों की जमीन छीनने का काम इस सरकार के द्वारा किया गया था लेकिन आपने सरकार को माफी तक मागने पर मजबूर कर दिया जो सरकार नोट बन्दी जैसे फैसले कर नही झुकी उस सरकार को किसानों की ताकत के सामने झुकने को मजवूर होना पड़ा इसी ताकत को बनाये रखना में आपके बीच आज यज बताने आया हूं कि आप किसी तरह बहक मत जाना 2022 में हमारी सरकार बनने जा रही है में आपसे कुछ वायदा करने भी आया हूँ कि जव आप हमारी गठबंधन की सरकार बना देंगे जबमें इगलास आकर के इगलास की चमचम खाने आऊंगा वहीं युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सरकार बनाओ सरकार ब ते ही सबसे पहले युवाओं को 1करोड़ नोकरियां दी जाएंगी भी मौजूद सरकार किसानों को 6 हजार सम्मान निधि दे रही है। हमारी सरकार किसानों को 12 हजार रुपये किसान समान निधि देने का काम करेगी और जो किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए हैं जिस तरह से हमारे सैनिकों को समान दिया जाता है उसी तरह से इन किसानों को भी हमारी सरकार सम्मान व 1 एक शहीद हुए किसान को 1 करोड़ की आर्धिक सहायता राशि देगी ।वहीं उन्होंने अन्ना जानवरों का जिक्र करते हुए कहा कि आज किसान अन्ना जानवरों की तरह से पूरी तरह से परेशान है ।यह हमारे योगी बाबा को नही दिखता है। प्रदेश की जनता इस सरकार से बुरी तरह त्रस्त है और 2022 में प्रवर्तन कर ही दमलेगी ।और 2023 में हम इसी तरह दोनों गठबंधन के लोग सरकार में रहकर दादा जी की जयंती मनाने का काम करेंगें।रैली को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मसूद अहमद , वीरपाल सिंह ,अब्दुल्ला शेरवानी ,सपा पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह, हाजी जमीरउल्लाह ,पूर्व छर्रा विधायक राकेश सिंह गंगीरी के पूर्व विधायक वीरेश यादव, अलीगढ़ के पूर्व विधायक जफर आलम ,सपा के जिलाध्यक्ष गिरीश यादव आरएलडी के जिला अध्यक्ष कालीचरण सिंह ने भी संबोधित किया इस मौके पर समाजवादी पार्टी के इगलास विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष भूदेव सिंह कुंतल राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष कालीचरण सिंह वीरपाल सिंह दिवाकर धर्मेंद्र सिंह संजय लाठर गिरीश यादव बादशाह खान ठाकुर अर्जुन सिंह, अमित ठेनुआ आदि लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन चौधरी जगपाल सिंह अध्यक्ष आरएलडी ब्रज प्रान्त ने किया।
जयंत चौधरी के संबोधन से पहले हो गयी मंच के बराबर लगे साउंड बॉक्स की आवाज हुई बन्द
सभा स्थल सपा व रालोद की संयुक्त रैली में कुछ अराजक तत्वों के अव्यवस्थाओं के चलते साउंड व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गयी। अपने नेता को देखने को उत्साहित जनता ने साउंड के डिब्बे ही गिरा डाले मंच पर ही रालोद के मुखिया की आवाज जनता तक ना जाने पर लोगों को जमकर हूटिंग करनी पड़ी। साउंड केवल मंच पर ही चल रहा था, इसको लेकर भीड़ ने बैरिकेडिंग भी तोड़ डाली पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन इतनी भीड़ को लेकर उन्हें पीछे हटना पड़ा। रैली में भीड़ उम्मीद से अधिक होने की बजह से रालोद व सपा के पदाधिकारियों व वालंटियरों द्वारा कोई व्यवस्था सम्हालने में नही आई । स्थानीय लोगों का कहना था कि यह भीड़ स्थानीय के साथ साथ बाहर से भी अपने नेता को सुनने आई है सपा के पूर्व मुख्यमंत्री के ना आने पर सपाई मायूस देखे गए। और जयन्त को सुनकर हीवापस लौट गए।