Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांजे के साथ पुलिस ने दो को पकड़ भेंजा जेल

गांजे के साथ पुलिस ने दो को पकड़ भेंजा जेल

चंदौली। जिले की शहाबगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान करनौल चौराहे के पास से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 1050 ग्राम गांजा बरामद किया है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए दिए गए आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता पाई है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के नाम शिवचंद्र विश्वकर्मा निवासी बडगांवा थाना शहाबगंज तथा सुशील निवासी लटांव थाना शहाबगंज बताया है।दोनों व्यक्तियों के यहां से क्रमशः 500 तथा 550 ग्राम गांजे की बरामदगी हुई है।पुलिस ने इनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 18/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मुकदमा अपराध संख्या 19/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अभियोग पंजीकृत किए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल विजय बहादुर, कांस्टेबल शशिकांत सरोज तथा कांस्टेबल गौरव शुक्ला शामिल रहे।