फिरोजाबाद। डीएवी इंटर कॉलेज में ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ उपेन्द्रनाथ शर्मा ने शिक्षक, कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलायी। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने सभी को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रधानाचार्य डॉ उपेन्द्रनाथ शर्मा ने कहा कि उन्होंने कहा मतदान एक जागरूक नागरिक की पहचान हैं व हमारा कानूनी अधिकार भी। मतदान के महत्व को समझे तथा मतदान करने के लिए सभी को जागरूक करें। कार्यक्रम में मुकेश यादव, पंकज दीक्षित, दीपचंद अग्रवाल, अवनीश कुमार, संतोष कुमार, राजेश शर्मा, मनोज शर्मा, चित्रा रानी, धीरेंद्र कुमार, मुन्नालाल, सीमा रानी, राजकुमारी आदि रहे।