Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसआरबी पब्लिक स्कूल में चल रहे टैलेंट हंट इवेंट्स में दूसरे दिन खिलाडियों ने बिखेरा जलवा

एसआरबी पब्लिक स्कूल में चल रहे टैलेंट हंट इवेंट्स में दूसरे दिन खिलाडियों ने बिखेरा जलवा

हाथरस। शहर के आगरा रोड पर स्थित एमजी पॉलिटेक्निक कालेज के पीछे स्थित एस.आर.बी. पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय टैलेंट हंट इवेंट्स के अंतर्गत आज दूसरे दिन वॉलीबॉल और प्रो-कबड्डी (बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग) प्रतियोगिता आयोजित की गई। उक्त प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभाओं का हुनर दिखाते हुए जमकर जलवा बिखेर दिया।
एसआरबी पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय टैलेंट हंट इवेंट्स में जनपद के एसएन पब्लिक स्कूल, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, हाथरस मांटेसरी स्कूल, देव विद्या मंदिर स्कूल बीएचयू ऑक्सफोर्ड स्कूल मुरसान, प्रखर मॉर्डन स्कूल महौ, आरएस पब्लिक स्कूल महौ व एसआरबी पब्लिक स्कूल के साथ अन्य स्कूलों के जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी नन्नूमल गुप्ता सुपारी वाले, सीबीएसई स्कूल्स मैनेजमेंट एसोसिएशन के जिला सचिव ए.पी. सिंह, स्कूल संचालक प्रदीप सेंगर, स्कूल प्रबंधक पुनीत कुमार व स्कूल प्रधानाचार्य विक्रम सिंह द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। वॉलीबॉल और प्रो-कबड्डी प्रतियोगिता में आज लीग मैच, सेमी फाइनल मैच खेले गए। सभी मुकाबले बहुत ही सराहनीय थे। दर्शकों ने जोरदार तालियों से सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। सभी मैचों के फाइनल कल 27 फरवरी को प्रातः 8 बजे से एसआरबी स्कूल के प्ले ग्राउंड पर खेले जायेंगे तथा कल साइंस एवं जीके की प्रतियोगता भी स्कूल में आयोजित की जाएगी तथा टैलेंट्स हंट इवेंट्स का सम्मान समारोह कल प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। जिसमें सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।इस मौके पर रवि कुमार, यतीश पचौरी, हरिओम चौधरी, प्रकाश अग्रवाल, रश्मि तिवारी, जूही परमार, अमित कुमार, प्रदीप शर्मा, भूरी सिंह, सुनील चौधरी व स्कूल के समस्त स्टाफ के साथ साथ सभी स्कूल टीमों के कोच भी मौजूद थे ।