कानपुर से लखनऊ जा रही कैब को दूध कंटेनर ने मारी टक्कर
कैब मे बैठी महिला हुई घायल,दूध कंटेनर मौके से फरार
टूटी नम्बर प्लेट के आधार पर हुआ मुकदमा दर्ज,एक्सीडेंट का सीसीटीवी भी वायरल
कानपुर दक्षिण। बर्रा छः निवासी शीतल पंजवानी पुत्री श्याम पंजवानी ने बताया की सुबह करीब चार बजे वह अपने घर से कैब द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट जा रही थी। कैब बर्रा छः अस्सी फीट रोड़ के चौराहे पर पहुंची ही थी की चौराहे के दूसरी तरफ से एक तेज रफ्तार लोड़र ने कैब मे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे की कैब पलट गई। जिससे महिला व कैब ड्राईवर दोनो घायल अवस्था मे ही कैब के अंदर ही फंसे रहे । वही भोर पहर होनें की वजह से लोगो का आवागमन कम था। जिससे कैब काफी देर तक पलटी रही, जिसे थोडी देर बाद राहगीरो की मदद से सीधा किया गया। और धायलो को बाहर निकाला गया।वही टक्कर मारने के बाद लोडर चालक भी मौके से भाग निकला।
जोरदार टक्कर से टूटी नम्बर प्लेट के आधार पर पुलिस दर्ज किया मुकदमा
शीतल ने बताया की लोगो की मदद से बाहर निकलने के बाद वह रोड़ किनारे बैठी थी। वही कुछ दूरी पर एक लोड़र की नम्बर प्लेट पड़ी थी जिस पर यूपी 77एन 9657 नम्बर अकिंत था। जो की टक्कर लगने के बाद वही गिर गया था। जिसके आधार पर बर्रा पुलिस से मुकदमा दर्ज किया व लोडर की तलाश मे जुटी। वही पूरी घटना घटना स्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। वही शीतल का कहना है की लोडर पर दुग्ध वाहन लिखा हुआ था।