कानपुर देहात। वर्तमान शैक्षिक सत्र के समापन पर आज प्राथमिक विद्यालय खेम निवादा, रसूलाबाद में वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें कक्षा पाँच व अन्य कक्षाओं के बच्चों के बीच विदाई व सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित ग्राम प्रधान जयचंद सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि निरंतर प्रयास ही सफलता की सीढ़ी है। सच्चे मन से किया गया प्रयास कभी विफल नही हो सकता। संस्था प्रमुख डा0 अर्चना मिश्रा शुक्ला ने कहा कि सही समय पर मार्गदर्शन एवं प्रेरणा बच्चों में ऊर्जा और उत्साह का संचार करते हैं यह उसे अपने लक्ष्य प्राप्त करने को प्रेरित करते हैं आप लोग कठिन परिश्रम करिए सफलता अवश्य मिलेगी। ग्राम प्रधान, इंचार्ज प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक स्वेजल तिवारी ने बच्चों को प्रमाण – पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अभिभावकों द्वारा भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। आंगनवाडी ,रसोइया, अभिभावकगण एवं सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।