Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जल संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारीःसीडीओ

जल संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारीःसीडीओ

कानपुर। मुख्य विकास कानपुर नगर डॉ0 महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास सभागार में मेरा गांव मेरा पानी विषय पर बैठक की गई। जिसमें जनपद के खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सहायक अभियंता लघु सिंचाई,जिला विकास अधिकारी,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा को जल संरक्षण के संबंध में स्वयं पीपीटी के माध्यम से सभी खंड विकास अधिकारी एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जल संचयन के कार्य हेतु तालाबों, पोखरों, सोक पिट, कुओं को चिन्हित कर कार्य को करने के निर्देश दिए गए। सभी सोक पिट व जल संरक्षण के स्थल पर आसमानी रंग में मेरा गांव मेरा पानी टैग लाइन जरूर अंकित की जाए। प्रत्येक तालाबों हेतु प्रभारी नियुक्त किया जाए और 15 जून तक तालाब को पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। तालाबों के किनारे पौधे लगाए जाएं और ट्री गार्ड भी लगवाए जाएं।