फिरोजाबाद। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा शहर में संचारी रोग की रोकथाम हेतु विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसका शनिवार को महापौर नूतन राठौर ने अधिकारियों के संग निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने स्वयं हाथों में झाडू लेकर सफाई अभियान में सहभागिता की। महापौर नूतन राठौर ने बौधाश्रम, मायापुरी पुरानी टंकी, मोहन बिहार, सत्यनगर, टापाकला, दखल आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान महापौर ने खाली पड़े प्लाट की सफाई कराई। साथ ही हाथों में झाडू थामकर स्वच्छ भारत मिशन का संदेश दिया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने जेडएसओ दलवीर सिंह को नियमित रूप से एंटी लार्वा, फागिंग व पाइरीथ्रम का छिड़काव आदि कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरविन्द रॉय, महाप्रबंधक जल रामबाबू राजपूत, सहायक अभियंता जल शिवराज वर्मा, अवर अभियंता विभोर कुमार, व स्वच्छता निरीक्षक अरविन्द भारती, पार्षद नरेश कुमार (तोताराम), अभिदेश वाल्मीक, गेंदालाल राठौर, आकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।