Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गोष्ठी में एसएसपी ने व्यापारियों की समस्या सुन निस्तारण के दिए निर्देश

गोष्ठी में एसएसपी ने व्यापारियों की समस्या सुन निस्तारण के दिए निर्देश

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा जनपद के पेट्रोल पंप, सर्राफा व्यापारियों संग पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें व्यापारियों की समस्याओ को सुन संबंधित को दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं शाम के समय सर्राफा बाजार व पेट्रोल पंप के आसपास गश्त कराने को आश्वासन दिया गया।एसएसपी आशीष तिवारी ने समस्त पेट्रोल पंप मालिकों व सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा की दृष्टि से पेट्रोल पंपों व सर्राफा की दुकानों पर थाना क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल नंबर पेंट करवाने, दुकानों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने व उनके डीवीआर सुरक्षित जगह पर रखने, कैश जमा करते जाते समय चार पहिया वाहन का इस्तेमाल करने, सर्राफा दुकानों पर आगंतुक रजिस्टर मैन्टेन करने, सर्राफा दुकानों से खरीददारी करने वाले सभी ग्राहकों से उनका पहचान पत्र या आधार कार्ड़ लेने, दुकानों व पेट्रोल पंप पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ व टोका-टाकी करने एवं प्रतिष्ठानों पर रात्रि में गार्ड रखने आदि के निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारियों की अन्य समस्याओं को सुन निस्तारण को संबंधित को निर्देशित किया। साथ ही शाम के समय सर्राफा बाजार व पेट्रोल पंप आदि के आस-पास चेतक मोबाइल से गश्त कराने के लिये व्यापारियों को आश्वासन दिया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण, कर्मचारीगण मौजूद रहे।
आपसी भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार-एसएसपी
आगामी त्यौहारों को लेकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन कराने के संबंध में धर्म गुरुओं के साथ प्रशासन, पुलिस के उच्चाधिकारीगण द्वारा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही आपस में भाई-चारे की भावना बनाकर त्यौहारों मनाने का संदेश दिया। एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। क्रियाशील अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है। गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही धारा 82/83 सीआरपीसी व सम्पत्तियाँ कुर्क की जा रही है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। विवेचना का अभियान चलाकर गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण कराया जा रहा है। जनपद में टेªफिक की व्यवस्था के सुधार हेतु प्लान बनाकर कार्यवाही की जा रही है।