रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। अभय कुमार समैयार ने एनटीपीसी ऊंचाहार के मुख्य महाप्रबंधक का पद भार ग्रहण किय है। इससे पहले समैयार एनटीपीसी की दर्लिपाली परियोजना में बतौर मुख्य महाप्रबंधक कार्यरत थे।उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई भागलपुर विश्वविद्यालय से पूरी की है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 1987 में एनटीपीसी में अभियंता प्रशिक्षु के रूप में उन्होंने करियर की पारी की शुरुआत की और इनकी विंध्याचल प्रोजेक्ट में पहली तैनाती हुई।एनटीपीसी में 35 से अधिक वर्षों के अपने सेवा के दौरान उन्होंने एनटीपीसी के बड़े प्रोजेक्ट रामागुंडम, वल्लुर और लारा आदि में अपनी सेवाएं प्रदान करने के साथ ही कई अन्य परियोजनाओं में भी कार्य किया है। अभय कुमार समैयार ने एनटीपीसी के कई परियोजनाओं में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए दर्लिपाली परियोजना में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर अपनी सफल ज़िम्मेदारी का निर्वाह किया।समैयार के ऊंचाहार परियोजना प्रमुख बनने पर कर्मचारी व अधिकारी संघो सहित सभी विभागाध्यक्ष, आस-पास के गांव के प्रधानों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी हर्ष व्यक्त किया है।पूर्व मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने अभय कुमार समैयार को कार्यभार हस्तांतरण किया। जिसके बाद एनटीपीसी कर्मचारियों ने अपने संबोधन में सोनी के कार्यकाल की तथा उनके व्यवहार के प्रति सराहना व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। विदित हो कि कमलेश सोनी को पश्चिमी क्षेत्र मुख्यालय में मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन सेवाएं) के उत्तरदायित्व को संभालने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
अभय कुमार समैयार को बिजली संयंत्र के प्रचालन, यांत्रिक अनुरक्षण तथा दक्षता के क्षेत्र में बहुत अनुभव है। इसके अलावा कार्यक्षेत्र के अन्य प्रबंधन पर भी उनकी विशेषज्ञता है। एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना के नए मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार के पास थर्मल ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है।