हाथरस। हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सीएमआई अलीगढ़ द्वारा की गई छापेमारी से स्टेशन पर वेंडरी का काम करने वाले वेन्डरों में खलबली मच गई तथा अवैध रूप से बिक रहे पानी को जब्त करने से वेंडरों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में अन ब्रांडेड पानी बेचने पर और खाद्य वस्तुएं बेचने पर पूर्णतय रोक लगा रखी है। लेकिन उसके बावजूद भी ट्रेनों में और स्टेशनों पर अनब्रांडेड वस्तुएं और पानी खुलेआम बिकता देखा जा रहा था। इसकी शिकायत कुछ समय पूर्व निरीक्षण करने आए रेलवे के डीआरएम से भी हुई थी। इसके बाद कल रेलवे के महाप्रबंधक प्रयागराज से हाथरस जंक्शन का निरीक्षण करने आए तो उनके कानों में भी अवैध रूप से पानी और सामान बेचने की बात पहुंची। जिसके बाद उन्होंने अधीनस्थों को सख्ती पूर्वक अवैध पानी और खानपान की वस्तुएं बेचने पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे।जिसके क्रम में आज अलीगढ़ से आये सीएमआई तपेश गोस्वामी ने हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन की कैंटीनों और वेंडरों पर छापेमारी की गई। जहां से उन्हें भारी मात्रा में अनब्रांडेड पानी की बरामदगी हुई है। जिसे उनके द्वारा जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। सीएमआई की छापेमारी से स्टेशन पर कार्य करने वाले बेन्डरों में खलबली मच गई। सुपरफास्ट ट्रेनों में भी अनब्रांडेड पानी व अन्य वस्तुयें बेचे जाने की भी शिकायतें रेलवे के उच्चाधिकारियों से की जा रही थी और इन्हीं शिकायतों के चलते उक्त कार्यवाही को माना जा रहा ळें