Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मजदूर की बेटी को विवाह के लिये दिया सामान

मजदूर की बेटी को विवाह के लिये दिया सामान

हाथरस। जायंटस ग्रुप ऑफ हाथरस रंगोली द्वारा सादाबाद गेट स्थित अंगूमल धर्मशाला में मजदूर दिवस पर मजदूर की बेटी को विवाह के उपरांत कन्यादान का सामान भेंट किया गया।इस मौके पर फेडरेशन ऑफीसर एवं पूर्व अध्यक्षा सोनल अग्रवाल, अध्यक्षा ऋचा अग्रवाल, सचिव जिया रस्तोगी, कोषाध्यक्ष शिल्पी खंडेलवाल, संग चारू शर्मा, राखी गर्ग, बीनू मित्तल टीवीशा, राधा, सौम्या, स्वाति, शशि वाला, मीनाक्षी, मीना उपस्थित थीं।