ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ईद का त्योहार इस्लाम का पवित्र त्योहार है। इसे ईद उल फितर या फिर मीठी ईद भी कहते हैं। रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा खुशी जाहिर करने का यह एक अनोखा त्योहार है। जिसे ईद के रूप में सभी मनाते हैं, इसके साथ ही यह त्योहार भाईचारे का भी प्रतीक है। ईद के दिन सभी एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। इस दिन खास तौर पर सेवईयां और कई तरह के व्यंजन बनाया जाता है और बाजारों में खरीददारी से रौनक बढ़ जाती है।
चांद के निकलते ही रोजे समाप्त होते हैं और एक खुशियों का माहौल बन जाता है, लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते नजर आते हैं। इसी खुशी को दोगुना करने के लिए आज नगर पंचायत अध्यक्षा शाहीन सुल्तान ने नगर के सभी कर्मचारियों को त्योहार की ईदी के रूप में उपहार दिया और जरूरी सामग्री की कीट देकर हंसी खुशी के साथ त्योहार को मनाने की मुबारकबाद दी। आपसी भाईचारा कायम रहे, इसके लिए सभी को शांति के साथ ईद के पर्व को मनाने के लिए कहा। इसके साथ साथ चेयरमैन ने कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी से सावधानी भी बरतने के लिए अपील की। नगर पंचायत अध्यक्षा शाहीन सुल्तान ने कहा कि इस्लाम में भी दान करने को बड़ा महत्व दिया गया है। यह ईद का त्योहार भी दान के बिना अधूरा है और आज के दिन गरीब लोगों को तथा अपने कर्मचारियों को और जरूरतमंदों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान जरूर देना चाहिए। इससे अल्लाह हमेशा मेहरबान रहते हैं और खासकर सभी के घर पर यह त्योहार हंसी खुशी और मीठे पकवानों के साथ मनाया जाए, इसके लिए हमारे द्वारा यह पहल की गई है। इसके साथ चेयरमैन और उनके प्रतिनिधि ने सभी नगर वासियों को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी है।