ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार और रोहनिया क्षेत्र में दो महिलाओं का चलती एंबुलेंस में प्रसव हुआ है। प्रसव के बाद दोनो महिलाओं को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।पहला मामला पूरे गौतम गांव निवासी उमा देवी सरोज पत्नी मुकेश कुमार के साथ हुआ है। उमा को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो उनके परिजन उसे 108 एंबुलेंंस(यूपी 32 बीजी 9829) द्वारा सीएचसी ला रहे थे। तभी रास्ते में ऊंचाहार सलोन रोड पर ममूनी गांव के पास महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस रोक दी गई और प्रसव कराया गया है। महिला ने 9:00 बज कर 9 मिनट पर एक बेटी को जन्म दिया।दूसरा मामला ऊंचाहार के गांव पूरे पर्वत का है। गांव निवासी सुनील कुमार की पत्नी रीता देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिस पर परिजनों ने एम्बुलेंस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा प्रसव पीड़िता को प्रसव हेतु सीएचसी लाया जा रहा था, प्लाई फैक्ट्री के निकट महिला को असहनीय पीड़ा शुरू हो गई, जिस पर चालक अनिल कुमार ने एम्बुलेंस को रोककर ईएमटी पप्पू प्रसाद की मदद से सीएचसी में सकुशल प्रसव कराया गया है। एम टी पप्पू प्रसाद, पायलट विद्या प्रकाश सिंह आशा बहू धनपत देवी की सहायता से एंबुलेंस में ही सुरक्षित डिलीवरी कराई गई।