हाथरस। शहर की कुशवाहा कॉलोनी में बिना बिजली कनेक्शन के रह रहे 25 परिवार के लोगों ने राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैय्या से विद्युत कनेक्शन लगवाए जाने की गुहार लगाई गई है। आरोप लगाया है कि विद्युत जेई कनैक्शन नहीं दे रहा है और सुविधा शुल्क की मांग कर रहा है।राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के नगर अध्यक्ष सन्दीप तिवारी ने गरीब परिवार के विद्युत कनेक्शन में भ्रष्टाचार व लापरवाही को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से शिकायत की है एवं संगठन जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा ने कार्यवाही की मांग की है। यह मामला वाटर वर्क्स वर्मा कॉलोनी का है। गरीब पीड़ित व्यक्ति का नाम नीरज है जो कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बना हुआ है। पीड़ित व्यक्ति लगभग 1 साल से विद्युत कनेक्शन करवाने के लिए विद्युत विभाग के चक्कर लगा रहा है। आरोप है कि एसडीओ द्वारा विद्युत कनेक्शन करवाने को लेकर 40 हजार की मांग की जा रही है। जबकि वही गैर कानूनी रूप से जेई व एसडीओ ने कनैक्शन दे रखे हैं।परंतु यह परिवार दर-दर भटक कर घूमने के बाद उसके बच्चे बिना लाइट में भीषण गर्मी में अपना जीवन काट रहे हैं। जिससे उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा था। जिससे उन बच्चों की शिक्षा दीक्षा और रहन सहन में बड़ी परेशानी आ रही है। परिस्थिति और परेशानी को देखकर उसने राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के नगर अध्यक्ष संदीप तिवारी को सूचना दी। संदीप तिवारी ने जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा को अवगत कराकर सारी घटना की जानकारी से अवगत कराया। धर्मेंद्र ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को संपूर्ण तथ्य सहित घटना से अवगत कराया। जिसको लेकर एसडीओ ने तत्काल धर्मेंद्र वर्मा, जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष संदीप तिवारी को बुलाया, जहां पर नगर अध्यक्ष संदीप तिवारी मय टीम के साथ उनके कार्यालय पहुंचे। एसडीओ ने गरीब पीड़ित को बिना सुविधा शुल्क के लाइट देने का वायदा किया। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की तरफ से बड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।राष्ट्रीय सवर्ण परिषद का कहना है कि यदि विद्युत विभाग ऐसे भ्रष्टाचार शोषण को नहीं रोकता है तो संगठन बड़े आन्दोलन को बाध्य होगा। लगातार बिजली विभाग की शिकायत आ रही है। जनता विद्युत विभाग के शोषण से त्रस्त है।