सिकन्द्राराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव टीकरी कला में किसी बात को लेकर गत रात्रि दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव व फायरिंग हुई। जिसमें एक 12 वर्षीय बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई तथा सात लोग घायल हो गए। जिनमें से गोली लगने से घायल हुए चार लोगों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। घटना की एक पक्ष द्वारा कोतवाली में सात नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।गांव टीकरी कलां में किसी बात को लेकर बुधवार की रात्रि को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों ओर से जमकर लाठी चलने लगे व पथराव भी होने लगा और फायरिंग भी होने लगी। जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। घटना में अवनीश पुत्र वीरपाल 32 वर्ष, राजू पुत्र कुंवर पाल 28 वर्ष, प्रवेश पुत्र वीरपाल 19 वर्ष, राहुल पुत्र वीरपाल 21 वर्ष, श्यामू पुत्र वीरपाल 28 वर्ष, भगवान सिंह पुत्र रघुवंश 20 वर्ष, वीरपाल पुत्र ज्वाला सिंह 55 वर्ष गोली लगने से घायल हो गए। जबकि जयकिशन पुत्र अवनीश उम्र 12 वर्ष की गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ से वीरपाल सिंह, श्यामू एवं भगवान सिंह तथा प्रवेश को सीएचसी से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उपचार के लिए गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
गोविंद पुत्र कुंवर बहादुर निवासी गांव टीकरी कलां ने दर्ज कराई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि गत 12 जुलाई की शाम 4 बजे गांव के ही कौशल उर्फ धर्मेंद्र सिसोदिया शराब पीकर गली में मेरे भाई अमनेश को गाली गलौज कर रहा था। मेरे भाई ने गाली गलौज करने से मना किया। इस बात पर मारपीट करने लगा और इसी बात की रंजिश मानकर कौशल सिसोदिया 13 जुलाई की रात्रि 10 बजे अपने अन्य परिवार के बबलू उर्फ राजेश प्रताप, हरीश, अरविंद पुत्रगण महेंद्र सिंह एवं अमन पुत्र बबलू, सुरजीत पुत्र अरविंद व अरुण पुत्र जितेंद्र निवासीगण गांव टीकरी कलां थाना सिकन्द्राराऊ एक राय होकर मय लाइसेंसी हथियार एवं नाजायज असलाह से लैस होकर मेरे घर पर आ गए और दरवाजे पर आकर मेरे भाई को गाली गलौज करने लगे और मेरे भाई ने मना किया तो इतनी बात पर बबलू, कौशल, हरीश, अरविंद लाइसेंसी हथियार से फायरिंग करने लगे। जिससे श्यामू, वीरपाल व प्रवेश गोली लगने से घायल हो गए। वहीं गोली लगने से वहाँ पर खड़ा जयकिशन उम्र 12 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। बचाने आए राहुल व रामू को भी नामजदों ने हथियार की बट मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है।इस सम्बंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि गांव टीकरी कलां में दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसमें आठ लोग घायल हुए हैं तथा एक बालक की गोली लगने से मौत भी हो गई है। घटना की रिपोर्ट एक पक्ष द्वारा सात नामजदों के विरुद्ध दर्ज कराई गई है। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। उक्त लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।