Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चाकू के हमले से घायल हुए युवक की ट्रामा सेन्टर में हुई मौत

चाकू के हमले से घायल हुए युवक की ट्रामा सेन्टर में हुई मौत

पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर केस को किया कमजोर – पीड़ित परिवार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।चाकू के हमले से घायल युवक की लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।पयागपुर नदौरा गांव निवासी पवन कुमार बीते रविवार की शाम रामचंद्रपुर बाजार से वापस घर लौट रहा था। तभी बाबूगंज बाजार के पास पहले से घात लगाए दो युवकों ने सरे राह उसे रोककर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। घायल युवक की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस से घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया। यहां से जिला अस्पताल फिर ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। जहां बुधवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि घायल की लखनऊ ट्रामा सेंटर स्थित अस्पताल में मौत हो चुकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर पूरे जद्दू गांव निवासी अरविंद सिंह व मोहित पर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

मृतक के परिवारीजनों का आरोप –

पीड़ित पक्ष ने पुलिस और ग्राम प्रधान की आपसी मिलीभगत होने का संदेह किया है उसने बताया कि चाकू से जानलेवा हमला करके युवक को अधमरा हालात में छोड़ दिया गया था स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने इलाज के लिए उसे ट्रामा सेंटर भेजा था जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो चुकी है लेकिन इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर उचित धारा ना लगा कर हल्की धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। जबकि मामला युवक की हत्या का है। पुलिस कार्यवाई करने में ढिलाई बरत रही है।