Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फिरोजाबाद की बेटी उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण के लिए करेंगी काम

फिरोजाबाद की बेटी उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण के लिए करेंगी काम

फिरोजाबाद। देहरादून स्थित पेट्रोलियम एनर्जी स्टडीज यूनिवर्सिटी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सेंटर फॉर कल्चर एंड आर्ट्स का उद्घाटन किया। इस सेंटर की बागडोर फिरोजाबाद की बेटी डा. कायनात काजी संभाल रही है। इस सेंटर के तत्वाधान में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सहयोग से भारत सरकार के नेशनल कल्चरल मिशन प्रोग्राम के अंतर्गत उत्तराखंड की लोक संस्कृति के संरक्षण से जुड़े शोध कार्य किए जाएंगे।इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज का भी उद्घाटन किया। डा. कायनात काजी महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय की छात्र रही हैं। भारत की पहली सोलो ट्रैवलर डा. कायनात काजी टूरिज्म एवं अल्चरल स्टडी एक्सपर्ट हैं। उनके अनुसार देव भूमि उत्तराखंड के कण-कण में संस्कृति के अनमोल रत्न छुपे हुए हैं। बस जरूरत है कि हम अपनी लोक संस्कृति के महत्व को पहचाने की। आने वाले वर्षों में उत्तराखण्ड की समृद्ध संस्कृति को न केवल देश बल्कि विश्व में एक अलग और विलक्षण पहचान स्थापित करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ महीनों में यहां विश्विद्यालय में भद्रराज फेस्टिवल करेंगे। जिसके माध्यम से बृज नरेश और कृष्ण के बड़े भाई भगवान दाऊजी महाराज जिन्हें उत्तराखंड में भद्रराज के नाम से जाना जाता है। उनको राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएंगे। इस फेस्टिवल के माध्यम से जहां उत्तराखण्ड की समृद्ध संस्कृति को एक अलग पहचान मिलेगी। वहीं बृज और उत्तराखण्ड के प्राचीन संबंधों को पुनर्जीवन मिलेगा।