Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चे देश के भविष्य: राज बहादुर सिंह चंदेल

बच्चे देश के भविष्य: राज बहादुर सिंह चंदेल

जीएन एजुकेशन सेंटर के संस्थापक हाजी फैजान ने जनता से तिरंगा जागरूक रैली में शामिल होने की अपील की
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बच्चे देश के भविष्य हैबच्चों  को अच्छे से तराशना शिक्षक का काम है और शिक्षक बनना है तो स्वाध्याय करना आवश्यक है। जब आप स्वाध्याय करेंगे तो बच्चों को अच्छा ज्ञान दे सकेंगे। साथ ही शिक्षा में नवीनीकरण के साथ संस्कारों का होना भी बहुत आवश्यक है। यह बात शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने जीएन एजुकेशन सेंटर में आजादी के अमृत महोत्सव घर घर तिरंगा फहराने की चल रही तैयारियों के बीच पहुंच कर बच्चों को सम्बोधित करते हुए कही। रसूलाबाद कस्बे में स्थित जीएन एजुकेशन सेंटर में शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल का कॉलेज के संस्थापक हाजी फैजान खान व अन्य शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ भी शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने किया। इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को बुराइयों से बचाएं और उनमें अच्छे संस्कारो को डालें। बच्चे चिकना घड़ा होते हैं वो जल्दी सीखते हैं।उन्होंने कहा कि बच्चे की पहली शिक्षक मां होती है। आज के यही नौनिहाल कल डीएम, एसपी, डॉक्टर और इंजीनियर बनेंगे।उन्होंने वित्त विहीन शिक्षकों को नहीं मिल रहे उनके अधिकारों को लेकर भी चिंता प्रकट की और 22 अगस्त को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व पर लखनऊ में शिक्षक हितों को लेकर हो रहेधरना प्रदर्शन में शिक्षकों से पहुंचने की अपील की।जीएन एजुकेशन सेंटर के संस्थापक हाजी फैजान खान ने आजादी के अमृत महोत्सव घर घर तिरंगा फहराने की योजना पर विस्तार से जानकारी देकर कहा कि 8 अगस्त को नगर में हर घर तिरंगा जागरूक रैली नगर में निकाली जाएगी जिसमें नगर वासियो से शामिल होने की अपील की।इस मौके पर प्रमुख रूप से सरोवर सिंह, अनिल सिंह, प्रशांत कटियार, राजेश दुबे, अनिल बाजपेई, हनुमान दत्त पांडेय, मो आरिफ, बालेन्द्र प्रताप सिंह, रामनाथ यादव, रज्जु खान, आरएन सिंह, महेश्वर राजपूत, जीशान खान, सचिवेंद्र यादव, पंकज आदि मौजूद रहे।