Wednesday, May 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से झुलसी युवती

पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से झुलसी युवती

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव में फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से युवती गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।गाँव निवासी अब्दुल हमीद की पुत्री अफसरी बानो 22 वर्ष ने शनिवार की दोपहर बाद घर मे फर्राटा पंखे के प्लग को बिजली के बोर्ड में लगाने के बाद जैसे ही पंखे को घुमाने के लिए छुआ, वैसे ही पंखे में संचालित हो रहे करंट की चपेट में आने से झुलस गई,परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि करंट की चपेट में आने के बाद एक युवती को सीएचसी लाया गया है, जिसका उपचार किया जा रहा है।