फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र स्थित एक कारखाने में मजदूर की मौत हो गई। परिजनों ने शव रखकर हंगामा कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई। बाद में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा होने के बाद परिजन शव उठाकर ले गए।टूंडला थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी 45 वर्षीय उदयवीर सिंह लाइनपार थाना क्षेत्र स्थित एक ग्लास फैक्ट्री में काम करते थे। देर शाम फैक्ट्री में उनकी तबीयत खराब हो गई। हालत बिगड़ते देख कुछ साथी मजदूर उदयवीर को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। वहां उनके स्वजन और गांव के कुछ लोग भी पहुंच गए। ट्रामा सेंटर पर मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार में चीख पुकार मच गई। स्वजन और ग्रामीण शव को ले जाकर ग्लास फैक्ट्री पर रख कर हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि उदयवीर जब दोपहर में घर से चले थे तब वह बिल्कुल ठीक थे। अचानक उनकी तबीयत कैसे खराब हो गई। हालत बिगड़ने की सूचना भी स्वजन को नहीं दी गई। सूचना पर लाइनपार थाने की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने समझा कर हंगामा शांत कराया। रात 11.15 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर लाइनपार शिव कुमार चौहान ने बताया कि मजदूर की मौत किसी बीमारी से हुई थी। दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया है।
Home » मुख्य समाचार » काच फैक्ट्री में मजदूर की मौत पर हंगामा,अस्पताल से शव लेकर फैक्ट्री पहुंचे थे परिजन