कानपुर। अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने बार एसोसियेशन गेट पर कल्याण निधि की बढ़ी राशि रु 5 लाख को प्राप्त करने वाले अधिवक्ता का माला पहनाकर स्वागत किया और मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर बोलते हुए संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि अधिवक्ताओं के वर्षों के सफल संघर्ष पर प्रदेश सरकार ने हमारीअधिवक्ता कल्याण निधि की 30 वर्षों में मिलने वाली परिपक्वता राशि रु 15लाख को वर्ष 2021 में बढ़ाकर रु 5 लाख कर दिया था और बढ़ी धनराशि के सुलभ वितरण के लिए पर्याप्त धन भी जारी किया था। इस खुशी के मौके पर हमने बढ़ी धनराशि प्राप्त करने वाले अधिवक्ताओं का बार एसोसियेशन गेट पर माला पहनाकर स्वागत किया और मिष्ठान वितरण किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एस के सचान, अजय श्रीवास्तव, गुरमीत सिंह, बी एल गुप्ता, भानु प्रताप द्विवेदी, अश्वनी आनंद, विजय सागर, रेखा मिश्रा, फारुख अली, अंकुर गोयल, संजीव कपूर, मोहित शुक्ला, शिवम् गंगवार, के के यादव, प्रियम जोशी मौजूद रहे।