संतकबीरनगर। रविवार को दुधारा थाना क्षेत्र के गांव मूड़ाडिहाबेग स्थित एआरसी पीजी कालेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण स्मार्ट फोन वितरण समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान 770 बच्चों में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।
थाना दुधारा क्षेत्र के एआरसी पीजी कालेज मूड़ाडिहाबेग में रविवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में एआरसी पीजी कालेज मूड़ाडिहाबेग के 687 तथा मुनई यादव सोमना देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय हुजुरा सुहावां के 83 बच्चों में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।
इस दौरान एडीओ (आईएसबी) संतराम चौधरी ने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाना तथा अत्याधुनिक तकनीक सुविधाओं से सुसज्जित करना योजना का प्रमुख उद्देश्य है। इससे युवाओं में आत्मविश्वास पैदा होगा। कैरियर को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक जानकारी मिल सकेगी। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक राम अजोर, प्रबंधक शमशेर अहमद, मुजीबुल्लाह प्रधानाचार्य एनआईसी, डा. श्रवण कुमार सिंह, डा. सबीह अहमद, डा. सुदांशु मिश्रा, इं. मो. मुकर्रम, डा. रूखसार, शमीम बानो, स्मृता श्रीवास्तव, अनुपमा शुक्ला, प्रियंका सिंह, आशा यादव, देवेश पाण्डेय, अखिलेश कुमार, हरिश्चन्द्र, नरसिंह, संग्राम भारती, राकेश श्रीवास्तव, नेबूलाल, राजाराम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।