संतकबीरनगर। रविवार को विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गांव करमाडोमन के राजस्व गांव सुल्तानपुर के ग्रामीणों ने जलनिकासी तथा सड़क की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से उत्पन्न समस्या के समाधान की मांग किए हैं।
सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव करमाडोमन के राजस्व गांव सुल्तानपुर के निवासी गुलाम हजरत, बाबूलाल, अब्दुल्लाह, राजेन्द्र, श्रीमती, बसंती, सुमन, सुमन, शान्ति, कुशलावती, जमालुद्दीन, आमिना खातून, श्याम सूरत आदि ने जलनिकासी तथा सड़क निर्माण कार्य कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2005 में खड़ंजा लगाया गया था। नाली नही बनने से ग्रामीणों ने अपने घर के सामने गड्ढा खोदकर डाल रहे हैं हालत यह है नाली निर्माण कार्य न होने के कारण पानी सड़क पर पसरा हुआ है। जो कि ग्रामीणों की परेशानी का कारण बना हुआ है। बरसात में तो पैदल या वाहन से चलना तो टेढ़ी खीर हो जाता है।
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से सड़क तथा नाली निर्माण कार्य कराए जाने की गुहार लगाए हैं।